बाराती में महिलाओं का डांस देखना किशोर को पड़ा महंगा, युवकों ने चाकू से हाथ और गर्दन पर किए कई वार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में महिलाओं का डांस देखने के दौरान एक किशोर को बेरहमी से चाकू की वार से घायल कर दिया गया। घटना नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि सड़क किनारे बसी महादलित बस्ती का किशोर शादी में शामिल बाराती देखने पहुंचा तो बारात में शामिल कुछ लोगों ने उसपर चाकू से वार कर दिया। चाकू की वार गर्दन और पेट में की गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्तीय करवाया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला देर शाम का है। जब पिपरपांती मोहल्ले से बारात ललमटिया चौक स्थित नर्सिंग स्थान जा रही थी। इसमें दर्जनों महिलाएं डीजे के धुन पर भोजपुरी गानों पर थिरकने लगी। महिलाएं और युवतियों को डांस करता देख नर्सिंग स्थान के पास सड़क किनारे बसी महादलित बस्ती का किशोर वहां अपने दोस्तों संग जा पहुंचा। जिसके बाद महिलाओं का डांस देखते हुए आपस में हंसी-मजाक करने लगा।

इसी बीच बारात में शामिल बाराती को ये सब पसंद नहीं आया। जिसके बाद चाकू निकालकर किशोर के पेट और गर्दन पर वार कर दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ललमटिया ओपी इंचार्ज मिथलेश कुमार ने बताया कि घायल की पहचान नर्सिंग स्थान के समीप के रहने वाले 14 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जो अभी इलाजरत है, घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं किशोर के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article