NEWSPR डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज आने की संभावना है। आयोग की ओर से आज एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में कमिटी की अनुमति मिलते ही 65वीं मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से राज्य में 425 अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके मुख्य परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही साक्षात्कार की तिथि निकाली जाएगी।
अगस्त में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित की जाएगी। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके है। स्कूल-कॉलेज खुलते ही मुख्य परीक्षा कराने की कवायद आरंभ हो जाएगी।