बिहार: 67वीं BPSC ने दो जुड़वा बहनों का रोका एडमिट कार्ड, दोनों को एक मानकर किया आवेदन रिजेक्ट, कहा- सिस्टम की है गड़बड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 67वीं बीपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाली दो जुड़वा बहनों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया। दरअसल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था लेकिन स्थाई पता से लेकर माता-पिता का नाम, जन्म तिथि समान होने पर आयोग ने एक मानकर एडमिटकार्ड रोक दिया।

वहीं भाई सुधांशु कुमार का कहना हैं की, इशिता और इशिका ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरी थी। लेकिन आयोग ने स्थाई पता से लेकर माता-पिता का नाम, जन्म तिथि समान देख बिना आधार कार्ड या शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच किए बगैर ही आवेदन को रिजेक्ट लिस्ट में डाला दिया हैं कि एक ही अभ्यर्थी ने एक से ज्यादा आवेदन किया हैं।

दोनों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से परीक्षा फॉर्म भरा हैं। दोनों का आधार नंबर भी अलग-अलग हैं जुड़वां बहने इशिता-इशिका के भाई सुधांशु कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने सबसे पहले ईमेल से की। लेकिन इस पर उन्हे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पूछताछ के लिए दिए नंबर पर कॉल किया गया तो फोन हीं रिसीव नहीं हुआ।

जब भाई कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि फोन एक महीने से खराब है। बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक ने जुड़वां बहने इशिता-इशिका के मामले पर संज्ञान लेते हुये कहा हैं की, स्थाई पता , माता-पिता व जन्मतिथि समान होने पर सिस्टम रिजेक्ट कर रहा हैं। गड़बड़ी रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई थी ताकि कोई गलत कैंडिडेट दो नाम से फॉर्म को न भर सके। वहीं बीपीएससी चेयरमेन ने सुधार के लिए अनुमति दे दी है। कहा गया है कि बहनों के एडमिट कार्ड आ जाएंगे।

Share This Article