NEWSPR डेस्क। बीपीएससी 67वीं पेपर लीक मामले से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही। जिसमें दो अधिकारियों के नाम आ रहे। सूत्रों की मानें तो एक IAS अधिकारी हैं। बता दें कि EOU ने जो FIR दर्ज की है। उसमें दो सरकारी अधिकारियों के नंबर का जिक्र है। हालांकि इस मामले में अभी EOU की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
ईओयू की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा कि अधिकारी जांच में सहयोग कर सकते हैं। बता दें कि एफआईआर रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न सेट-सी का हिंदी प्रश्न सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था। प्राथमिकी के मुताबिक प्रश्न पत्र की प्रति बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर पर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर से आठ मार्च को ही दोपहर 11.43 बजे भेजा गया था। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसमें से एक नंबर आइएएस अफसर का है।
वहीं आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में इसे लेकर जोरदार हंगामा किया गया था। जिसके बाद बवाल मचा और आयोग ने टीम गठित की और उसके बाद परीक्षा को कैंसिल कर दिया। वहीं सीएम के निर्देश पर ईओयू को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया। ईओयू की टीम ने जांच शुरू की और लंबी पूछताछ के बाद भोजपुर के बड़हरा के बीडीओ समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ कॉलेज के तीन अन्य स्टाफ को भी पकड़ा गया। बता दें कि 8 मई को इसकी परीक्षा बिहार के 38 जिलों में आयोजित की गई थी। जिसमें एक हजार से भी ज्यादा सेंटर्स बनाए गए थे। कुल 800 पदों के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा के पहले ही आरा से पेपर लीक होने की बात सामने आ गई और बवाल हो गया।