BPSC 70वीं प्रश्न पत्र वायरल!छात्रों ने किया जमकर हंगामा

Patna Desk

पटना सिटी के कुम्हरार स्थित परीक्षा केंद्र में बीपीएससी के 12,000 छात्रों का पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब छात्रों को प्रश्न पत्र एक घंटे की देरी से मिले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों का आरोप है कि बीपीएससी 70वीं प्रेलिम्स परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हुआ छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। दूरदराज के क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने ठंड और यात्रा की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “बीपीएससी हाय-हाय”, “बिहार सरकार हाय-हाय”,जैसे नारे लगाए।स्थिति को संभालने के लिए जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट किए गए हैं और पूरी प्रक्रिया में धांधली की गई है।हालांकि बीएससी ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप परीक्षार्थियों द्वारा लगाई गई लेकिन बीपीएससी ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

Share This Article