BPSC: पेपर लीक पर BPSC अध्यक्ष का बड़ा बयान, दोबारा नहीं होगी परीक्षा !

Patna Desk

NEWSPR DESK- 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा के दौरान बापू धाम परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर लीक के आरोपों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने के बाद, बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने यह स्पष्ट किया कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है और छात्र गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन छात्रों पे कड़ी से कड़ी कानूरी कार्रवाई की जाएगी। कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्होंने परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन पेपर के साथ ओएमआर शीट भी बाहर ले आई थी, उनपर भी आयोग के तरफ से सख्त कार्रवाई होगी।

बापू धाम परीक्षा केंद्र पर 11,000 से अधिक उम्मीदवारों का सेंटर था, जहां छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो क्वेश्चन पेपर मिला, वह सील टूटी हुई थी। इसके अलावा, पेपर मिलने में एक घंटे की देरी हुई, जिसके बाद छात्रों का कहना था कि इस दौरान पेपर लीक कर दिया गया था। कुछ ही देर में उम्मीदवार ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंच गए और जोरदार हंगामा करने लगे। भीड़ के बढ़ने के साथ ही पुलिस और प्रशासन को वहां तैनात किया गया।

कल के बवाल के बाद बीपीएससी कार्यालय में देर शाम एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने स्पष्ट किया कि पेपर लीक या वायरल होने की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र उपद्रव करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने साफ कर दिया कि कुछ छात्रों के कारण 4,73,000 अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा नहीं होगी।

Share This Article