NEWSPR डेस्क। भागलपुर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बीपीएससी की 67वें संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में 67वें बीपीएससी परीक्षा से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्रधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। यह परीक्षा शहर के 53 और नवगछिया के पांच केंद्रों पर कराई जाएगी।
वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए 28 जॉन में बाटकर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने यह भी कहा कि सभी मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले केंद्र पर उपस्थित रहना होगा।
सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं परीक्षा केंद्र में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ ,वाईफाई जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर