NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के 24 परीक्षा केंद्रों पर 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। बता दें कि दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि पूरे शहर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि आज की परीक्षा में 15000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि पूरे सूबे के 38 केंद्रों पर परीक्षा चल रही। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है। पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं।