BPSC ने दो परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया, ऑडिटर और प्रोजेक्ट मैनेजर की पीटी परीक्षा के परिणाम घोषित

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑडिटर (अंकेक्षक) और प्रोजेक्ट मैनेजर की पीटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।ऑडिटर अंकेक्षक की पीटी परीक्षा में कुल 14289 में से 4259 सफल घोषित किए गए हैं। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर की 11595 उम्मीदवारों में से 969 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

ऑडिटर (अंकेक्षक) की परीक्षा में 14289 में से 4259 सफल : ऑडिटर (अंकेक्षक) की परीक्षा 29 अगस्त 2021 को ली गई थी। इसके लिये चार जिलों के 50 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा में कुल 14289 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 4259 सफल घोषित किए गए हैं। साथ ही 11 उम्मीदवारों जिनके अनुक्रमांक- 100745, 102073, 103373, 104005, 106725, 110518, 111555, 111624, 114157, 115104 और 120144 है। इन्होंने ओएमआर में प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला अंकित नहीं की थी इसलिए आयोग ने ओएमआर उत्तर पत्रक को रद्द कर दिया है। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 1683, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि के अंतर्गत 446, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 632, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 44, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 785, पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 551 एवं पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अंतर्गत 118, कुल 4259 उम्मीदवार हैं। कुल उम्मीदवारों में बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रा सेनानियों के नाती- नतनी, पोता-पोती कोटि के 71 उम्मीदवार सफल घोषित हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर PT में 11595 उम्मीदवारों में 969 सफल : प्रोजेक्ट मैनेजर (परियोजना प्रबंधक) के पद पर 3 अगस्त 2021 को राज्य के चार जिलों में 45 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 11595 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। सामान्य ज्ञान विषय के प्राप्तांक के अनुसार तैयार मेधा सूची और आरक्षण कोटिवार मेधा सूची के आधार पर आयोग ने कुल 969 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा दे सकेंगे। इन सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 326, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कोटि के अंतर्गत 92, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 138, अनुसूचित जनजाति कोटि के 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 233, पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 138 और पिछडे़ वर्ग की महिला कोटि के अंतर्गत 32 यानी कुल 969 उम्मीदवार हैं।

 

Share This Article