भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गमहरपुर में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक गोपाल कुमार को छात्रा से प्रेम करना भारी पड़ गया ग्रामीणों ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक गोपाल कुमार गांव की छात्रा से ट्यूशन पढ़ने के दौरान दोनो में प्रेम हो गया प्रेमी शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था.
रात्री में दोनो को परिजनो एवं ग्रामीणो ने प्रेमालाप करते पकड़ लिया इसके बाद ग्रामीणो ने उक्त प्रेमी शिक्षक की शादी गॉव में ही करा दिया सूचना मिलने के बाद कहलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहॅुच कर प्रमी प्रेमिका को ग्रामीणो के बीच से निकाल कर थाने ले आई दिनभर थाना में रखने के बाद पुलिस ने दोनो को बालिग होने एवं अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने की वॉंड पेपर पर सहमति जताते हुए एक दुसरे के खिलाफ किसी प्रकार की केस मुकदमा नही करने एवं पति पत्नी की तरह साथ रहने के इकरारनामा कराकर पुलिस ने दोनो को छोड दिया.पंचायत के मुखिया ने बताया कि लडकी के परिजनो ने बताया कि दोनों लीव इन रिलेशनशिप में 8-10 माह से रह रहे थे चोरी चुपके मिलने लगे इसके छात्रा से मिले उसके घर गए थे जिसके बाद ग्रामीण ने दोनों को पड़कर कर शिव मंदिर में विवाह करा दिया वही कहलगांव पुलिस ने बताया कि दोनो वालिग है साथ ही दोनो ने ग्रामीणो के समक्ष मंदिर में शादी कर लिया है वॉंड भरवाकर दोनो को उसके परिजनो को सौंप दिया गया है.