BPSC शिक्षिका के पति को गोली मारी; अब सुलह के पहले जानलेवा हमला, 4 साल प्रेम, फिर कोर्ट में शादी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी गांव के पास रविवार की शाम प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने अपने ही दामाद पर गोलियां बरसा दीं। इस हमले में बी फार्मा का छात्र शांतनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को मधेपुरा के जेएनकेटी (JNKT) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के बाड़ा गांव (वार्ड-6) निवासी किशोर कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र शांतनु कुमार, जो किशनगंज में बी फार्मा का छात्र है, उसका प्रेम संबंध सुपौल की साक्षी प्रिया (23) के साथ था। साक्षी वर्तमान में बीपीएससी शिक्षिका (BPSC Teacher) के पद पर कार्यरत है। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर जून 2025 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के कुछ दिन बाद साक्षी अपने मायके चली गई थी, लेकिन उसके परिजन इस शादी को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।

परिजनों का आरोप है कि रविवार की सुबह लड़की पक्ष की ओर से शांतनु के पिता को फोन आया। उन्हें समझौते और विवाद सुलझाने के लिए बातचीत के वास्ते ग्वालपाड़ा बुलाया गया था। शाम को जब शांतनु और उसके पिता बाइक से ग्वालपाड़ा जा रहे थे, तभी झंझरी गांव के पास पुल के समीप दो बाइक पर सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने शांतनु को लक्ष्य कर गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ में जा लगी।

घायल शांतनु के पिता किशोर कुमार सिंह ने पुलिस को दिए बयान में लड़की के मामा राजीव रंजन और नीतीश कुमार को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या की नीयत से ही उन्हें समझौते के बहाने बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन इस शादी से शुरू से ही बेहद नाराज थे और पिछले छह महीनों से दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Share This Article