BPSC TRE 3.0 को लेकर आया बड़ा अपडेट,86 हजार से ज्यादा पद, 4.63 लाख उम्मीदवार…

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी Tre 3 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. विज्ञापन संख्या 22/2024 के तहत गेस्ट टीचर्स को वेटेज दिया जाएगा. पटना हाई कोर्ट के आदेश पर बिहार में गेस्ट टीचर को हर साल की सेवा अवधि के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. बता दें कि गेस्ट टीचर को TRE 3 में अधिकतम 25 अंक का वेटेज मिलेगा. शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को पत्र लिखकर वेटेज देने का अनुरोध किया था.

इसको लेकर अलग से विज्ञापन जारी करने का भी अनुरोध किया गया था. हाइकोर्ट के आदेश के विरुद्ध शिक्षा विभाग LPA भी दायर करेगा. गेस्ट टीचर के वेटेज मामले और Tre 3 बहाली पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया था. हालांकि फिलहाल अब शिक्षा विभाग के पत्र के बाद बहाली पर असर नहीं पड़ेगा. यह भी बताया जा रहा है कि बीपीएससी ने 20 जून के बाद शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा लेने का लक्ष्य बनाया है.

Share This Article