BREAKING- आरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव,बीजेपी विधायक के आवास पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से तांडव मचाया है.जहां शुक्रवार की देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में हथियार बंद बदमाशों ने बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के पैतृक आवास पर अंधाधुध फायरिंग कर दहशत मचा दिया है.इस दौरान गोलीबारी की आवाज सुनकर देखने और जानने आएं विधायक के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी भी कर दिया है.जिन्हें गंभीर हालत में तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.घायल धमार गांव निवासी बीर नारायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह है.जो बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के पड़ोसी है.

घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है,इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त बदमाश इस अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह अपने पैतृक आवास में उपस्थित नहीं थे.जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य इस बीच बाल-बाल बच गए हैं.वही बीजेपी विधायक के आवास पर फायरिंग और उनके पड़ोसी को गोली मारे जाने की घटना की सूचना मिलते ही आरा सदर एएसपी परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.इधर गोलीबारी में घायल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वह कल देर रात गांव में शुक्रवारी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर आ रहे थे.इसी दौरान उन्हें तेज आवाज में पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनाई दी.जिसे देखने और समझने के लिए वो अपने घर के पास से जैसे ही कुछ दूर पर आएं,तो देखा कि एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियार से लैस अज्ञात बदमाश बड़हरा के बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के दरवाजे पर फायरिंग कर रहे थे.इसी बीच उन्होंने मुझ पर फायर कर दिया.जो गोली सीधे आकर मेरे कमर में लग गई और मैं बुरी तरह घायल हो गया.बदमाश कौन थे और इस घटना को अंजाम किस लिए दिए यह मुझे पता नहीं है.वही इस मामले में बड़हरा विधानसभा के बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये घटना काफी आश्चर्यजनक है कि आज तक मेरे परिवार या मेरे साथ किसी का कोई झगड़ा नहीं हुआ है,लेकिन कल जिस तरह से मेरे गांव के आवास पर फायरिंग की गई है उससे हम शौक में है कि आखिरकार ये फायरिंग करने वाले लोग कौन हैं और किस कारण से मेरे घर पर इन लोगों ने फायरिंग की.इस घटना में मेरे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए हैं.

जबकि मेरे पड़ोस के युवक अरविंद कुमार सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है.इस मामले को लेकर मैंने भोजपुर एसपी से बातचीत की है.उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करेगी और इसका खुलासा भी जल्द करेंगी.जबकि घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सूचना मिली है की धमार गांव में एक व्यक्ति गांव में ही शुक्रवारी कार्यक्रम घूम कर अपने घर आ रहा था.इसी बीच उसको किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share This Article