BREAKING -खड़ी ट्रक से जाकर टकराई बस,2 दर्जन से अधिक यात्री थे सवार

Patna Desk

बिहार : मधुबनी के पंडौल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरभंगा से जयनगर जा रही बस घटनाग्रस्त हो गई है।दो दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं, सभी का इलाज सक्रिय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर बताया गया कि करीब 8:00 बजे दरभंगा से जयनगर जा रही पूजा ट्रेवल्स की बस सीमा गांव के पास में खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई।

जिससे करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बस के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने यात्रियों को बचाया और बस के स्टेरिंग पर फंसे कोलक निवासी चालक ललित झा को किरान की मदद से निकल गया। यात्रियों का कहना है कि बस के चालक और उछलक ने दरभंगा से बस खुलने से पहले नशे का सेवन किया था और बस असंतुलित रूप से चला रहा था।

Share This Article