BREAKING- दिनदहारे बैंक मे 90 लाख की लूट, दो राउंड फायरिंग भी की गई।

Patna Desk

 

इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के अररिया से जहां बैंक से दिनदहाड़े 90 लाख रुपए की लूट की गई है,साथ ही दो फायरिंग भी की गई है 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश यहां पर पहुंचे थे।

अररिया शहर के ADB चौक स्थित AXIS बैंक मे 6 हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।2 राउंड फायरिंग की भी खबर आ रही है,घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। लगभग 90लाख से अधिक की लूट है।

Share This Article