दो पूर्व प्रधानमंत्रियों स्व0 चौधरी चरण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 पी0वी नरसिम्हा राव तथा कृषि वैज्ञानिक एम.एस.स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का प्रधानमंत्री ने ऐलान कर दिया है।
बता दे किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने लाखों किसानों को भूमि का मालिकाना हक दिलाया। 65 हजार पटवारियों से नाम बदलकर लेखपाल बना दिया था।
स्वामीनाथन डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के वैज्ञानिक थे. उन्होंने 1972 से लेकर 1979 तक ‘इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च’ के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया। उनके कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाजा था। स्वामीनाथन की गिनती भारत के महान कृषि वैज्ञानिकों के तौर पर होती है।