लोकसभा चुनाव की तिथियों का आज ऐलान किया गया है।बता दे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के साथ ही कुछ जगहों पर होने वाले विधानसभा उप चुनावों की तारीखों को ही तय कर लिया गया है।लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता हो सकते है। 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे। वही 40% मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है।
राजीव कुमार ने बताया कि भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से विविध इस देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है।वही हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है। हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होती है। 55 लाख ईवीएम हैं। चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है। पिछले 11 चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। अदालती मुकदमे भी कम हुए हैं।