सीपीआई के महासचिव डी राजा 10 सर्कुलर आवास लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से पुराना रिश्ता है और उनसे हमने मुलाकात की तेजस्वी से भी बातचीत हुई.वही कितने सीटों पर सीपीआई बिहार में चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर पूर्ण रूप से चर्चा नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में सही समय पर आपको अवगत करा दिया जाएगा.
वही उनसे सवाल किया गया कि भाजपा कहती है कि प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है.इस पर डी राजा ने कहा कि नरेंद्र मोदी कई सारी बातों की चर्चा करते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने क्या किया है आप भी जानते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग एजेंसीयो का दुरुपयोग करके महागठबंधन के नेताओं को परेशान कर रहे हैं.वहीं जेडीयू के लोग अब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार रूप में देखना चाहते हैं.सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि इन सभी पर चर्चा हम लोग बैठकर करेंगे.