NEWSPR DESK -बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज 3 की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है।परीक्षा में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 15 मार्च को हुई परीक्षा रद्द कर देनी चाहिये।बता दे अभ्यर्थियों का मानना था कि जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, तो फिर परीक्षा दोबारा होनी चाहिये। ऐसे में अब परीक्षा रद्द होने के बाद अब दूसरी तारीख भी जल्द ही सामने आ जाएगी।
बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिस परीक्षा में पेपर पर बारकोड नहीं था जिससे यह पता चला कि प्रश्न पत्र हॉल मे आने से पहले ही लीक हो गया था।वही जब इस पर जांच की गई तो EOU ने यह पाया कि प्रश्न पत्र प्रिंटिंग प्रेस में जाने से पहले ही लीक हो गया था। इसमें विशाल नामक युवक का नाम सामने आया है तो वही और भी कई नाम सामने आए हैं।