NEWSPR DESK- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए हैं या मुठभेड़ राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर एवं सुकमा जिले की सीमा पर हुई है तकरीबन 400 नक्सलियों के समूह ने सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया आपको बता दें कि शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में पहले 5 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई थी.
बाद में 18 लापता जवानों में से 17 के शव रविवार को बरामद हुआ इसके साथ ही शहीदों की संख्या बढ़कर 22 हो गई इस घटना में 30 जवान घायल भी हुए हैं घायल जवानों में से 7 जवानों का रायपुर के अस्पताल में और 23 जवानों का बीजापुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने और उन्हें काफी नुकसान होने की खबर सामने आई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम का दौरा रद्द कर दिल्ली लौटे और अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की बैठक में केंद्रीय गृह सचिव खुफिया ब्यूरो के निर्देशक सीआरपीएफ प्रमुख और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे इससे पहले गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को स्थिति का जायजा लेने को कहा और बताने को कहा.