NEWSPR DESK – नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान होने के बाद बिहार एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर बात बनते ही बिहार में सीटों को लेकर एनडीए ने प्रेस कांफ्रेस कर बड़ी जानकारी दी है। एनडीए ने सीट शेयरिंग बिहार में कुछ इस प्रकार से की है –
बीजेपी -17
जेडीयू -16
लोजपा रामविलास- 5
उपेंद्र कुशवाहा- 1
जीतन राम मांझी -1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद लगातार सीट शेयरिंग का मुद्दा गर्माया हुआ था और अब सीट शेयरिंग को लेकर के भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे दी गई है। बिहार में सीट शेयरिंग कुछ इस प्रकार किया गया है। वही जो लगातार चर्चाएं चल रही थी चिराग और पारस के बीच के विवाद को लेकर ऐसे में अब लोजपा रामविलास को पांच सीट देने की बात कर दी गई है।