BREAKING- एक ओर महिला दिवस मनाया गया, और दूसरे दिन ही महिला प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गई

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- एक ओर यानी कल सोमवार को पूरे भारतवर्ष में महिला दिवस मनाया गया और दूसरे दिन ही महिला सड़क पर उतर गई सड़क पर उतरने का कारण कुछ और नहीं अपने ही हक को लेकर महिला सड़क पर उतरी एक और सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है और दूसरी ओर उन्हें मानदेही तक नहीं मिलता है.

जिसको लेकर गांधी मैदान से होते हुए सैकड़ों की संख्या में महिला प्रदर्शनकारी इनकम टैक्स पहुंचे और यह काफिला विधानसभा का घेराव करने वाला था लेकिन मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाया गया आपको बता दें कि बिहार सरकार ने कई वर्ष से पंचायती राज अधिनियम 2004 के अनुसार बिहार के समस्त जिला एवं अन्य जिलों में जिला पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार सभी थाना एवं ओपी थाना अध्यक्ष निर्देशानुसार ग्राम रक्षा दल का पुलिस मित्र के द्वारा संध्या प्रहरी रात्री प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर शांति विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग के साथ आपदा की स्थिति में सहयोग प्रदान करते हैं परंतु कार्य के दौरान कोई दैनिक भत्ता तथा मानदेय एवं अन्य सामग्री प्रदान नहीं की जाती है.

ऐसी स्थिति में सीएम नीतीश कुमार एक और महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं और दूसरी और उनकी हक का पैसा भी नहीं मिल पाता है लाचारी बेबसी क्या कुछ नहीं करवाता है जिसको लेकर महिला कर्मी सड़क पर उतर गए और सड़क से सदन तक घेराव करने का प्रयास किया गया आखिर इनकी दुख दर्द कौन समझेगा.

Share This Article