रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: शास्त्री नगर थाना के एएसआई अजीत कुमार 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

Patna Desk

निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजीत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, एएसआई अजीत कुमार ने एक केस में सहायता करने के बदले पीड़ित महिला नूरजहां से ₹50,000 की मांग की थी।

उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि यदि रकम दी जाती है तभी वह मदद करेंगे, अन्यथा कोई सहायता नहीं की जाएगी।महिला ने इस रिश्वत की मांग की शिकायत निगरानी विभाग से की। विभाग ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पहले इसकी पुष्टि की और फिर एक सुनियोजित योजना के तहत कार्रवाई की।जैसे ही एएसआई अजीत कुमार सादे कपड़ों में थाने के बाहर पहुंचे और पीड़ित महिला से पैसे लेने लगे, निगरानी टीम ने मौके पर ही उन्हें धर दबोचा।गिरफ्तारी के बाद उन्हें निगरानी विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article