EXCLUSIVE-निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर थानेदार, लोगों ने की हाथापाई

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में निगरानी विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई में घूस लेने के आरोपी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. औरंगाबाद जिला में निगरानी विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है. मुकदमे को मैनेज करने के नाम पर थानाध्यक्ष रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी विभाग के दस्ते ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बीच बाजार यह गिरफ्तारी हुई. घटना के बाद थानाध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई भी की.

बिहार पुलिस के निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि औरंगाबाद जिले में थानाध्यक्ष द्वारा लोगों से रिश्वत मांगी जा रही है. सूचना का सत्यापन किया गया. सत्यापन उपरांत निगरानी विभाग की टीम ने गोह थाना के थानेदार को गिरफ्तार कर लिया. गोह थानाध्यक्ष मनोज कुमार तीस हजार रूपए की रिश्वत ले रहे थे.

बताया जाता है कि उनके द्वारा एक मुकदमे को मैनेज करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है. बीच चौक पर इस तरह की कार्रवाई होने के बाद वहां हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग की टीम जब थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा रही थी, तब उसी दौरान स्थानीय लोगों ने हाथापाई भी की है. थानाध्यक्ष के साथ स्थानीय लोगों द्वारा हाथापाई की गई.

हालांकि तब तक थानाध्यक्ष को गाड़ी में बिठा लिया गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई. टीम ने आरोपी थानाध्यक्ष को अपने हिरासत में ले लिया और उसके बाद उन्हें पटना की ओर ले जाया जा रहा है. बताया जाता है उनसे पूछताछ की जाएगी तथा उनके संपत्ति के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है.

Share This Article