छापेमारी के दौरान बरसने लगे ईंट-पत्थर, 11 पुलिसवाले जख्मी, चार शराब तस्करों को छुड़ा ले गए हमलावर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने धावा बोल दिया। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव का बताया जा रहा है। इस हमले में उत्पाद निरीक्षक सहित 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हमलावरों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी सहित चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी जख्मियों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

घायलों में उत्पाद निरीक्षक चौधरी सूर्य भूषण, अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, अजीत कुमार, पूजा कुमारी, एएसआई मदन लाल यादव, जितेंद्र कुमार, जयराम कुमार, राम जी चौधरी, सिपाही मनीष कुमार, होमगार्ड रानी कुमारी शामिल है। छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया गया था। चार तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई थी। मगर जब्त शराब को हमलावर ले गए, साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ा लिया। ईंट-पत्थर से हमला होते देख उत्पाद विभाग की टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा।

Share This Article