बेकाबू कार के चपेट में आकर स्कूल जा रहे भाई की मौ/त,बहन जख्मी

Patna Desk

मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव समीप एनएच 19 पर एक बेकाबू कार ने स्कूल जा रहे किशोर को रौंद दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ स्कूल जा रहे हैं उसकी पांच वर्षीय बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान मिठाइयां का निवासी शंभु चौधरी के पुत्र 10 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में की गई।जबकि दुर्घटना में जख्मी 5 वर्षीय संध्या कुमारी मृतक की सगी बहन है।घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने जख्मी छात्रा को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया।

इधर घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए तथा सड़क पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों को भी परेशानी झेलना पड़ा। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन की घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि औरंगाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे भाई बहन को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी बहन के साथ प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया।घटना की सूचना पाकर बीडीओ,सीओ अकबर हुसैन, मदनपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। अधिकारियों द्वारा मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए तथा सड़क जाम हटाकर आवागमन शुरू कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मौसम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वहीं मिठइया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share This Article