साला- बहनोई आए हाइवा के चपेट में, जिसमें साले की मौत हो गई, हादसे के बाद ड्राइवर फरार, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बाइक पर साला-बहनोई जा रहे थे उसी समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान बहनोई बच गये और साला की मौत हो गई है। हादसा सोमवार की सुबह 6 बजकर 45 बजे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू बाईपास इलाके में फोर्ड हॉस्पिटल के करीब हुई।

रामकृष्णनगर के रहने वाले अनिल सिंह अपने साले विनय कुमार के साथ बालू लाने के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विनय की मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम.. 

हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसी तरह शव को वहां से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल थी।

हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। इधर, हादसे की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली वे उग्र हो गए। लोगों ने न्यू बाइपास को 3 घंटे तक जाम रखा।

सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बवाल को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद किसी तरह से जाम हटाया गया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे के बाबत घायल अनिल सिंह के बयान पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में केस दर्ज किया गया है।

अक्सर होते हैं हादसे, स्थानीय लोग नाराज..

कुछ लोगों का कहना था की अक्सर इस इलाके में सड़क हादसे होते हैं और किसी न किसी की जान जाती है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता। जो इलाका शहरी क्षेत्र और घनी आबादी का है वहां भी गाड़ियां बेलगाम रफ्तार से चलती हैं। आबादी वाले इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार धीमी होनी चाहिए।

Share This Article