बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र में हुई एक भीषण ऑटो दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार मृतका की मां सहित कई अन्य यात्री घायल हो गए। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर- भागलपुर मुख्य मार्ग पर गंगापुर गढ़ेल के निकट हुई।
जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर- भागलपुर मुख्य मार्ग पर गंगापुर गढ़ेल के निकट सड़क पर एक भैंस को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। ऑटो भागलपुर की ओर जा रही थी, जिस पर मृतका और उसकी मां समेत कई यात्री सवार थे। अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आने की खबर है, जबकि युवती की मौत हो गई