BSEB ने जारी किया 12वीं का एडमिट कार्ड, बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड, BSEB ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड (BSEB 12th Admit Card 2022) जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिये रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  पर जाकर अपना एडमित कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं (BSEB Bihar Board 12th Exam 2022) की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी,2022 तक राज्य भर में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। राज्य बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को एडमिट कार्ड (BSEB Bihar Board 12th Admit Card 2022)  डाउनलोड करने और एडमिट कार्ड पर (BSEB Bihar Board 12th Admit Card 2022) हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद छात्रों को जारी करने का निर्देश दिया है।

परीक्षार्थियों को 26 तक लेना होगा कोरोना टीका

वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 26 जनवरी से पहले सभी परीक्षार्थियों का शतप्रतिशत टीकाकरण कर लेना है। इसको लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।

Share This Article