अज्ञात वाहन ने ड्यूटी के दौरान BSMP जवान को रौंदा, मौके पर ही मौत

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के पास ड्यूटी के दौरान BSMP के जवान मधु कुमार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, जबकि परिजन और साथी जवान सदमे में हैं.

बताया जा रहा है की BSMP जवान मधु कुमार सराय थाना में पदस्थापित थे।. वह एक संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए छोटपुर के पास पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने आगे से वाहन को घेर कर रोकने की कोशिश की. तभी दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि एक संदिग्ध वाहन का पीछा करने के दौरान जवान को दूसरे वाहन ने कुचल दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और फरार वाहन की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. ड्यूटी के दौरान जवान की मौत ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share This Article