दर्दनाक हादसा: 50 फ्लैटो वाली चार मंजिला इमारत गिरी, 15 लोगों की मौ/त

Jyoti Sinha

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। विजय नगर स्थित एक अनधिकृत चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।अधिकारियों के मुताबिक इमारत में करीब 50 फ्लैट बने हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन समारोह चल रहा था, तभी अचानक इमारत का हिस्सा गिर पड़ा।

करीब 12 फ्लैट मलबे में तब्दील हो गए और उसमें मौजूद लोग व मेहमान दब गए।जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने गुरुवार सुबह जानकारी दी कि मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मलबा हटाने का काम एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त टीमें कर रही हैं। एनडीआरएफ डिप्टी कमांडर प्रमोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मुंबई और पालघर से टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। आसपास की इमारतों की सुरक्षा जांच भी की जा रही है और एहतियातन कई परिवारों को बाहर निकाल दिया गया है। हादसे में घायल लोगों को विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इस इमारत के गिरने की वजह क्या रही।

Share This Article