भागलपुर के नवगछिया में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है महज चार दिन पहले मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत और जयजीत के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी अब फिर से नगर परिषद नवगछिया के वार्ड नंबर 6 सिमरा में फिर से पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि घायल की पहचान वार्ड पार्षद पूनम देवी के प्रतिनिधि ( पुत्र)बबलू झा के रूप में हुई है जिसकी मां सिमरा के वार्ड नंबर 6 में वार्ड पार्षद है, अपराधियों ने उन्हें एक गोलियां पीठ में दागी है अभी उसका इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल डॉक्टर एन के यादव के क्लीनिक में चल रहा है घायल बबलू झा ने बताया कि मेरे से कुछ लोग मिलने आए और उन्होंने कहा कि मैं भागलपुर से आया हूं आपसे कुछ बातें करनी है जब कुछ बातें होनी शुरू हुई तो धीरे-धीरे हमें घर से बाहर ले जाया गया और मुझे पीछे से गोली मार दी गई उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी याद नहीं हालांकि घायल बबलू जाने कुछ लोगों का नाम भी लिया है.
जिसमें महेश का बेटा चितरंजन रंगरा से आए भगवान ठाकुर अशोक ठाकुर के अलावे कुछ और लोगों का भी नाम बताया वही घायल बबलू झा की पत्नी का कहना है कि मेरे पति चाय बनाने के लिए कहे मैं चाय पीने दी उसके बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से घर पर आए और कुछ विवाद को सुलझाने की बात करने लगे, धीरे-धीरे बात करते हुए सभी बाहर निकले और अचानक से मेरे पति बबलू झा को पीठ में गोली मारकर चलते बने, जब हम लोगों ने आवाज सुनी और जाकर देखा तो मेरे पति जमीन पर गिरे हुए थे तभी आनन फानन में उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया जहां उनकी इलाज डॉक्टर एन के यादव के क्लीनिक में चल रही है। साथी उन्होंने यह भी बताया कि हम लोगों का विवाद कई लोगों से और वर्षों से चला चला आ रहा है इसका मुख्य कारण है जमीन विवाद, उन्होंने साफ तौर पर अपने गोटिया चंदन झा के बारे में बताया कहा कि मेरे पति के अपने चाचा से हम लोगों की पुरानी दुश्मनी चल रही है उसका कारण जमीन का बटवारा है।