बिहार में होने जा रहा बम्पर बहाली, शिक्षा विभाग से लेकर इन सभी विभागों में निकलेगी वैकेंसी

Patna Desk

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने रोजगार के वादे को पूरा करने में लगे हुए हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर निर्देश भी दिया था वही आपको बता दे शिक्षा विभाग से लेकर अन्य कई विभागों में बंपर बहाली निकालने जा रही है.

शिक्षा के बाद रोजगार पर सरकार का फोकस कर रही है। प्लेसमेंट के लिए तीन तरह से प्रयास जारी है। बता दे मंत्री सुमित सिंह ने बताया की शिक्षा विभाग संहिता अन्य कोटि के रिक्त 2671 पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी. इंजीनियरिंग में 1458 पदों पर इंजीनियर और पॉलीटेक्निक संस्थानों में 727 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति पिछले दो वर्षों में की गई है. वहीं इसी के साथ सुमित सिंह ने यह भी बताया कि पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों में कार्यालय,पुस्तकालय प्रयोगशाला आदि के रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली कर इस रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Share This Article