कैमूर ज़िले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। महुअरिया ओवरब्रिज के पास एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बस का खलासी 30 वर्षीय महेश वर्मा, निवासी गांव महेशबार, जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार, बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। ये सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश से काशी होकर बिहार के गया जी जा रहे थे, जहां वे पितृपक्ष में मोक्ष प्राप्ति हेतु पूजा-अर्चना करने वाले थे।हादसे के तुरंत बाद दुर्गावती पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंच गई।
घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।NHAI पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना तेज़ रफ्तार, चालक की लापरवाही या फिर सड़क की स्थिति के कारण हुई।स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, बचाव दल की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुँचाया गया और सड़क पर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया गया।इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सतर्क वाहन संचालन की ज़रूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।