महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,6 से अधिक यात्री घायल

Patna Desk

महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ने महात्मा गांधी सेतु के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब बस नेपाल के विराटनगर वापस लौट रही थी। इस दुर्घटना में छह से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।घायलों को तुरंत हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बताई गई है, जबकि बाकी यात्रियों की हालत स्थिर है।

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा चालक की लापरवाही या तकनीकी समस्या के कारण हुआ हो सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, और पुलिस व आपातकालीन सेवाएं तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं।गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया है।

Share This Article