सभी रूट्स पर 50 रुपये तक बढ़ सकता है बस का भाड़ा, आज होगा फैसला

Patna Desk

NEWSPR / DESK : महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसका असर अब बाकी चीजों पर भी पड़ने लगा है। बढ़ती महंगाई के बीच अब आपको एक और झटका लगने वाला है। जी हां बस किराया में बड़ा उछाल आने वाला है। राज्य में बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी चल रही है। झारखंड बस ऑनर्स एसोसिएशन व रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन की रविवार यानी आज बैठक होने वाली है। बस का किराया बढ़ाने पर में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

पचास रुपया बढ़ सकता है भाड़ा

सभी रूटों पर 50 रुपए तक किराया बढ़ना लगभग तय है।  झारखंड प्रदेश बस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि डीजल करीब 31 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया है। सेनिटाइजर का खर्च भी लग रहा है। सीट भर यात्री ही ले जाने को कहा गया है उसमे भी ड्राइवर की केबिन वाली जगह पर यात्री को नहीं बैठाना है। इसके बाद भी किराया नॉमिनल ही बढ़ाया जाएगा।

रोड टैक्स माफ करने की मांग

एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक आज होगा जिसमें सारे जिलाध्यक्षों से राय लेकर तय किया जायेगा कि कितना प्रतिशत भाड़ा बढ़ना चाहिए ताकि बस चलाने में नुकसान न हो। बस संचालकों ने सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन के पीरियड का रोड टैक्स माफ किया जाए। छत्तीसगढ़ सहित अन्य दूसरे पडोसी राज्यों में रोड टैक्स माफ किया गया है।

Share This Article