बिहार में बस यात्रा होगी अब डिजिटल और सुविधाजनक, अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा

Jyoti Sinha

बिहार में यात्रियों के लिए सफर का अनुभव अब और भी आसान और तकनीकी रूप से उन्नत होने जा रहा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने यात्रियों को लंबी कतारों से निजात दिलाने और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। जल्द ही यात्री घर बैठे मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी सीट आरक्षित कर सकेंगे।

अगस्त से वर्ल्डलाइन और BSRTC ऐप से करें टिकट बुकिंग

अगस्त महीने से यात्री वर्ल्डलाइन एप और आने वाले BSRTC के अपने मोबाइल ऐप के जरिए बस टिकट बुक कर सकेंगे। इस नई सुविधा के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ। इसमें निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार शामिल रहे।

परिवहन मंत्री ने बताया श्रमिकों के लिए फायदेमंद

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इस पहल को खासतौर पर राज्य से बाहर काम करने वाले श्रमिकों और त्योहारों में घर लौटने वाले यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि अब बस यात्रा सिर्फ एक माध्यम नहीं, बल्कि एक सुविधाजनक डिजिटल अनुभव होगी।

बढ़ेगा राजस्व, बढ़ेगी सेवाएं

निगम प्रशासक अतुल वर्मा ने जानकारी दी कि फिलहाल 804 बसें प्रतिदिन 56,000 से ज्यादा यात्रियों को सेवा देती हैं, जिससे रोजाना करीब ₹34 लाख का राजस्व प्राप्त होता है। आने वाले समय में इसमें और विस्तार होगा।

नए बेड़े और स्मार्ट सुविधाएं जल्द

निगम के भविष्य की योजनाओं के तहत जल्द ही:

  • 80 पिंक बसें (महिलाओं के लिए)
  • 500 इंटरस्टेट एसी और नॉन-एसी बसें
  • 400 पीएम ई-बसें
    सड़कों पर उतरेंगी। इनमें रेलवे की तर्ज पर एडवांस बुकिंग, सीट सिलेक्शन, रूट जानकारी और डिजिटल टिकटिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

भुगतान के लिए कई विकल्प

यात्रियों को अब टिकट के भुगतान के लिए कैश, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्यूआर कोड, मेट्रो कार्ड जैसे कई विकल्प मिलेंगे।

Share This Article