इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठी चटकाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने जब अभियर्थियों को आयोग से हटने के लिए कहा तो ओर जोर शोर से हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस ने अभियर्थियों पर जमकर लाठी चार्ज किया है। जिसमे कई अभियर्थियों को चोट आई है।
पुलिस के खदेरे जाने के बाद अभ्यर्थी आयोग के तरफ बैनर पोस्टर को लेकर फिर से बढ़ने लगे।
वही इस मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा इसको लेकर अफवाहें उरई जा रही है। कुछ लोग आयोग को बदनाम करना चाहते हैं प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल होगा सभी सीट अलग-अलग रंग के होंगे। वही परीक्षा में किसी एक ही सेट को उसे किया जाएगा।