11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए भागलपुर टाउन हॉल में हुआ करियर काउंसलिंग

Patna Desk

भागलपुर के बच्चों में सृजन विवर्तन और परिवर्तन लाने के लिए एक विशेष पहल की गई, खासकर 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए एक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया ,यह करियर काउंसलिंग भागलपुर टाउन हॉल में आयोजित की गई, इस करियर काउंसलिंग में 11वीं और 12वीं के बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के अवंतिका विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति सुरेंद्र एन रहमतकर कई बिंदुओं पर वार्ता की साथ ही इस करियर काउंसलिंग में भागलपुर के भी कई संस्थाओं के कई विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित थे, बच्चों ने अपने भविष्य को संवारने के लिए कई तरह के प्रश्न पूछे और उनके उत्तर सुलभता से मध्य प्रदेश से आए विशेषज्ञ ने दी,काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश अवंतिका विश्वविद्यालय से आए प्रतिकूलपति ने कहा कि यह काउंसलिंग करियर और मार्गदर्शन के लिए है जो बच्चे अवंतिका विश्वविद्यालय में अपना नामांकन करते हैं वह अपने सपने को सुचारू रूप से बेहतर बनाते हुए अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में टेक्निकल विषय के साथ-साथ बच्चों में कई करिकुलम एक साथ डाला जाता है जिससे बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होता है और वह अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करते हैं, यह विश्वविद्यालय बच्चों के अंदर सृजन विवर्तन और परिवर्तन पैदा करता है । उन्होंने कहा कि अगर यहां के बच्चे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश अवंतिका विश्वविद्यालय में जरूर नामांकन कारण उनका भविष्य उज्जवल होगा।

Share This Article