राजधानी पटना में सामने आया OLX से ठगी का मामला, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुरानी कार बेचने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन OLX का इस्तेमाल करने वाले दो साथियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने पुरानी कार बेचने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन OLX का इस्तेमाल करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुरानी कार बेचने के नाम पर जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है उन पर 4.5 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। इनकी पहचान यूपी के बलिया के रहने वाले मुकेश कुमार दुबे और झारखंड के रहने वाले और रौनक कुमार के रूप में हुई हैं।

बता दे कि इन आरोपियों ने पुरानी स्विफ्ट कार बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखने के बाद समनपुरा के रहने वाले आरिफ हुसैन ने इनसे संपर्क किया। एड देखने के बाद मुकेश ने आरिफ को अपनी कार दिखा कर उनसे चार लाख 51 हजार रुपए का चेक कर ले लिया। बाद में आरोपियों ने चेक भुना भी लिया लेकिन कार आरिफ को नहीं दी। इस मामले में पीड़ित में ठगी की शिकायत शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई थी केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इंसानों की तलाश शुरू की।

पुलिस को यह जानकारी मिली की फुलवारीशरीफ स्थित पूर्णेन्दु बाजार के एक अपार्टमेंट में मुकेश और रौनक मौजूद थे। पुलिस ने यहीं से इन दोनों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से फर्जी नाम पर बने कई आधार कार्ड, पासबुक और अन्य डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए हैं। ठगों ने चेक की राशि RTGS से अपने खाते में भेजी थी। पुलिस ने इस राशि को भी रिकवर कर लिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article