आरा में माले नेता के बेटे की हत्या का मामला, माले समर्थकों ने किया प्रदर्शन, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में बुधवार की शाम हुए माले नेता के बेटे और एम्बुलेंस चालक विजय कुमार की हत्या के बाद माले नेताओं ने शव के साथ शहर के शिवगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजन और माले नेताओं ने हत्यारों की जल्दी से जल्द गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद करने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित माले समर्थकों ने सरकार व सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

वहीं सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर आरा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार सहित नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच जाम हटवाने में जुट गए हैं। पुलिस ने जाम कर रहे माले नेताओं को जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उन्हें काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शन कर रहे माले नेता मानने को तैयार नहीं हुए। काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। शुरूआत में लोगों में आक्रोश का आलम ये था, कि पुलिल मूकदर्शक बन कर देखती रह गई।

.बहरहाल सड़क जाम और इस हत्या को लेकर एसडीपीओ हिमांशु कुमार ने कहा कि हमने इस हत्या कांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हम लोग अन्य शामिल अपराधीयों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगे हैं। मृतक के परिवार मुआवजे की भी मांग की है, संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

Share This Article