NEWSPR डेस्क। पटना में आज चारा घोटाला के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव की पेशी हुई। चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी ।
पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने चारा घोटाला मामले में बांका ट्रेजरी से फर्जी तरीके से 46 लाख रुपए की निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव सहित सभी आरोपियों को सह शरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। बता दें कि अब तक लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मुकदमों में झारखंड कोर्ट में हाजिरी लगाते रहे थे लेकिन अब यह बिहार में शुरू हो रहा है। जिसकी आज पहली पेशी हुई है।
यह मामला 1996 से चल रहा है। शुरू में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे। वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है। लालू यादव ने बीमार होने की दुहाई देकर उन्हें जेल से छोड़ देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद स्पेशल जज प्रजेश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को रियायत देते हुए कहा कि अगली सुनवाई 30 तारीख को है अगर लालू यादव चाहें तो अपने वकील को भेज कर भी अपनी बात रख सकते हैं।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट