भागलपुर बिहार- झारखंड के बॉर्डर इलाके में अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बुधवार को जिले में 8 जगह पर सीबीआई ने एक साथ छापा मारा, जहां से लाखों रुपए कैश व करोड़ों रुपए के गोल्ड व सिल्वर बरामद हुई है। मालूम हो कि झारखंड में इस समय चुनावी माहौल है।इस बीच झारखंड के कई ठिकानों पर सीबीआई दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम राजधानी रांची और सहिबगंज सहित 16 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आपको बता दें झारखंड में अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग समेत कई मामलों को लेकर मिले इनपुट्स के आधार पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। वहीं आज सीबीआई की टीम साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी में पत्थर व्यवसाय रंजन वर्मा, अवध किशोर सिंह, टिंकल भगत, संजय जयसवाल के यहां सीबीआई ने दबिश दी है। वहीं, दूसरे जगह की बात करें तो साहिबगंज जिले के बरहरवा में पत्थर व्यवसाय कृष्णा शाह के दुर्गापुर आवास पर और पत्थर व्यवसाय भगवान भगत, पत्थर व्यवसाय सुब्रतो पाल, उधवा प्रखंड के पत्थर व्यवसाय महताब आलम के घर सहित कुल 8 जगह पर सीबीआई ने दबिश दी है। वहीं सीबीआई की कार्यवाही से जिले के पत्थर व्यवसायों में हड़कंप मच गया।