CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, 99.04 प्रत‍शित छात्र पास हुए, जानें कैसे देख सकेंगे रिजल्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍शित छात्र पास हुए हैं।
बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है. नीचे आधिकारिक वेबसाइट के सभी लिंक दिए जा रहे हैं जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक करें।

CBSE 10th Board Result 2021 ये है रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 4:  अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें.
स्टेप 5: अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा.

प 6: रोल नंबर को डाउनलोड करें और इसी के जरिये अपना रिजल्ट देखें.

CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए मूल्यांकन मानदंड 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन और स्कूलों द्वारा किए गए 80 अंकों के बाहरी मूल्यांकन पर आधारित है. इसका मतलब है कि कक्षा 10 के रिजल्ट (CBSE 10th Board Result 2021) वर्ष के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं / परीक्षाओं में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे. छात्र CBSE की वेबसाइट पर दिए गए तीन सीधे लिंक पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. वेबसाइट पर उच्च ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए तीन लिंक सक्रिय किए गए थे. इनमें cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और DigiLocker की वेबसाइट-digilocker.gov.in शामिल हैं.

Share This Article