देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते स्थगित हुए 12वीं के बोर्ड एग्जाम पर आज (31 मई) को फैसला संभव है.
Patna Desk: आपको बता दें, परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है, जिस पर आज कोई फैसला लिया जा सकता है. एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा दायर एक याचिका में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई है.
इससे पहले शुक्रवार को जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने इस मामले को स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा था कि सीबीएसई इस मुद्दे पर एक जून को फैसला ले सकता है. कोर्ट ने कहा था कि आशावादी रहें, शायद सोमवार तक कोई प्रस्ताव आपके पक्ष में हो. हम सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेंगे.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए कई दिनों से 12वीं के छात्र परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्र ट्विटर पर हैशटैग #cancelboardexams के साथ कई बार ट्विटर कैंपेन चला चुके हैं.
CBSE पिछले तीन साल के रिजल्ट के आधार पर कर सकता है मार्किंग
सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द होने की स्थिति में विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इसमें एक प्रस्ताव यह भी है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9, 10 और 11 के रिजल्ट के आधार पर 12वीं में छात्रों को नंबर दे सकता है. हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर राज्यों ने अगस्त में प्रमुख विषयों के लिए छोटी अवधि की परीक्षाओं के बारे में सीबीएसई द्वारा प्रस्तावित विकल्प का समर्थन किया है.
कल आ सकता है फैसला
23 मई को हुई हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 12वीं की परीक्षा की तारीखों पर 1 जून को फैसला लिया जा सकता है. अगर आज सुप्रीम कोर्ट का रुख परीक्षाएं आयोजित कराने के पक्ष में होता है तो 1 जून को इसके संबंध में घोषणा की जा सकती है. यही कारण है कि हर किसी की नजर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है.