NEWS PR DESK- सीबीएसई प्लस 2 बोर्ड का आज रिजल्ट हुआ जारी कई छात्राओं ने मारी बाजी वही आपको बता दे की इस वर्ष कुल 88.39 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.64 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.70 रहा है।
वही पटना की आदर्श विकास विद्यालय की छात्रा प्रियांशु रंजन ने बाजी मारी है आपको बता दे की 80.3% लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया वही इस मौके पर प्रियांशु रंजन ने कहीं आगे चलकर कुछ बड़ा करना है।
वही इस मोके पर प्रियांशु रंजन के पिता पंकज रंजन ने कहा कि हमारी बेटी कड़ी मेहनत करती है और इसी का नतीजा है कि सीबीएसई बोर्ड में 80.3% लाकर माता-पिता सहित पूरे परिवार का सर आज गर्व से ऊपर है।
वही इस मौके पर प्रियांशु रंजन की माता ने बेटी को मिठाईयां खिलाई और ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे पूरे परिवार की ओर से फोन आना और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।