सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर जारी किया शिकायत संबंधित पोर्टल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीबीएसई के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कई जगहों पर शिकायत सुनने को मिल रही है। इस बात को गंभीरतापूर्वक देखते हुए सीबीएसई ने रविवार के दिन शिकायत संबंधित पोर्टल जारी कर दिया है और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर नौ अगस्त से शिकायत दर्ज करा सकते है।

शिकायत संबंधी को लेकर सीबीएसई ने गड़बड़ी को लेकर तीन भागों में बांटा है। टाइप 1 के लिए नौ से 11 तक शिकायत कर सकते है, टाइप 2 के लिए 11 से 14 अगस्त और टाइप 3 के लिए 10 से 12 अगस्त तक शिकायत दर्ज करा सकते है।

आपको बता दें कि, बोर्ड ने अलग-अलग कैटोगरी सर्कुलर में जारी किया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में बिहार के विभिन्न जिलों से शिकायतें मिल रही थी। रिजल्ट संबंधी त्रुटियों की जानकारी और प्रतिक्रिया के बाद बोर्ड निर्धारित पॉलिसी के अंतर्गत मार्क्स भी देगा।

 

Share This Article