पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, एकलौते शूटर ने दी वारदात को अंजाम

Patna Desk
1

पटना के नामी कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि इस जघन्य वारदात को एक अकेले शूटर ने अंजाम दिया।

घटना उस समय की है जब गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। उनके पीछे एक और गाड़ी थी। जैसे ही उन्होंने घर के सामने गाड़ी रोकी और हॉर्न बजाकर दरवाजा खुलवाने लगे, तभी वहां पहले से मौजूद बाइक सवार शूटर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। शूटर ने बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और बाइक स्टार्ट कर तेजी से फरार हो गया।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल गोपाल खेमका को अस्पताल ले जाया गया। इस निर्मम हत्या ने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

Share This Article