पटना: केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, लोगों ने पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल फेंकी, पुलिस ने संभाला मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में शनिवार शाम उग्र लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर हमला कर दिया। घटना घोसवरी प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के चाराडीह गांव की है। बताया जा रहा कि मंत्री के गाड़ी पर लोगों ने पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल फेंक दी। हालंकि पुलिस ने मामले को तुरंत संभाल लिया। भीड़ पर थोड़ा बल का प्रयोग किया। जिसके बाद पुलिस ने मंत्री की कार को वहां से सुरक्षित निकाला।

मंत्री पटना में चौहरमल महोत्सव में शामिल होने आए थे। जिस दौरान यह हमला हो गया। थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चिराग ने अपने भाषण के दौरान दिवंगत पिता के साथ चाचा की नाइंसाफी और अपमानित करने का बार-बार आरोप लगाया था। भीड़ से हाथ उठवा कर इस अपमान का प्रतिशोध लेने की शपथ दिलवाई थी। इसी कारण सभा में जुटे लोग केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस व प्रिंस राज को देखते ही भड़क गए।

बता दें कि कुछ देर पहले ही चिराग वहां से सभा को संबोधित करके निकले थे। वहीं इस दौरान काफिले में शामिल सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह के समर्थक वाहन से उतरने लगे। पुलिस ने उनलोगों को नीचे उतरने से मना कर दिया।

Share This Article