केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने स्वच्छता अभियान चलाया, लगाई भवन के बाहर झाड़ू, प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए दिया सफाई का संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नई दिल्ली स्थित खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के पंचशील भवन अगस्त क्रांति मार्ग में 22 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकार और कर्मचारी शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 की शुरुआत की।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सबसे पहले झाड़ू थामकर मंत्रालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को हकीकत में बदलने के लिए तत्पर है। स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत की थीम पर हम काम कर रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है। यह स्वच्छता अभियान सिर्फ मंत्रालय तक नहीं सीमित होगा, हम इसे अगले पड़ाव तक ले जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का विजन ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगा।

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश में स्वच्छता की अपील को एक अभियान की तरह शुरू किया। वह संकल्प लेते हैं कि इस अभियान को आगे बढ़ाने और सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश रहेगी।

Share This Article